Random Video

Indore में Anant Chaturdashi चल समारोह में निकली रंग बिरंगी झांकियां |Madhya Pradesh News

2022-09-10 33,143 Dailymotion

इंदौर की गौरवशाली परम्परा का प्रतीक अनन्त चतुर्दशी चल समारोह श्रद्धा,  आस्था, उत्साह,  उमंग और व्यापक जनभागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ। शहर में दो साल के अंतराल के बाद नागरिकों ने इस उत्सव के प्रति अपनी सक्रिय सहभागीता निभाते हुये शहर की परम्परा को अपार उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाया।